27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भरती किये जा सकेंगे टीबी के मरीज

गया : मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में आठ बेड वाले टीबी वार्ड का उद्घाटन विभाग के निदेशक डॉ आइडी रंजन ने किया. अस्पताल में टीबी वार्ड होने से गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर जिले के मरीजों को सहूलियत होगी. इस मौके पर डॉ आइडी रंजन ने बताया कि टीबी वार्ड […]

गया : मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में आठ बेड वाले टीबी वार्ड का उद्घाटन विभाग के निदेशक डॉ आइडी रंजन ने किया. अस्पताल में टीबी वार्ड होने से गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर जिले के मरीजों को सहूलियत होगी.
इस मौके पर डॉ आइडी रंजन ने बताया कि टीबी वार्ड में मरीजों को शुरू के सात दिन तक परीक्षण के लिए रखा जायेगा. इस दौरान मरीजों पर हो रहे दवाओं के असर को देखा जायेगा. इसके बाद पीड़ित को संबंधित जिले के एमडीआर सेंटर भेज दिया जायेगा, जहां पर उन्हें टीवी की पूरी दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इस टीबी रोग में छह तरह की दवाएं चलती हैं.
टीबी एक संक्रमित बीमारी है. इसके मरीज को अन्य लोगों व मरीजों से दूर रखा जाता है. एक लाख लोगों में औसतन नौ लोग टीबी रोग से संक्रमित पाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व गया जिले के अस्पतालों में टीबी वार्ड खोला गया है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि टीबी वार्ड के निर्माण में करीब दस लाख रुपये का खर्च आया है. अस्पताल में टीबी वार्ड होने से इस रोग के मरीजों को भरती करने में सहूलियत होगी, क्योंकि पहले सिर्फ पटना के अस्पताल में ही मरीज को रखने की व्यवस्था थी.
उन्होंने कहा कि फिलहाल टीबी मरीज को पटना जाकर ही जांच करानी होगा, लेकिन जल्द ही मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी इस रोग की जांच की व्यवस्था कर ली जायेगी. वार्ड के उद्घाटन के मौके पर मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुशील महतो, मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ सागर रंजन व उपाधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें