21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 जुलाई से सड़क सुरक्षा के लिए करेंगे जागरूक

गया: नियंत्रित गति, सचेत ड्राइविंग व सभी के प्रति सम्मान भाव रख कर 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं कम की जा सकती हैं. इसके लिए बिहार आर्थोपेडिक संघ के तत्वावधान में 29 जुलाई से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी मगध मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष सह संघ के […]

गया: नियंत्रित गति, सचेत ड्राइविंग व सभी के प्रति सम्मान भाव रख कर 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं कम की जा सकती हैं. इसके लिए बिहार आर्थोपेडिक संघ के तत्वावधान में 29 जुलाई से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी मगध मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष सह संघ के अध्यक्ष डॉ श्रीप्रकाश सिंह ने रविवार को होटल ऑरबिट में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में बेतहाशा बढ़ोतरी न केवल सामाजिक चिंता है, बल्कि उभरती अर्थव्यवस्था पर एक अतिरिक्त बोझ भी है. सड़क दुर्घटना पर सकल राष्ट्रीय उत्पादन का तीन प्रतिशत व्यय हो रहा है, जो संपूर्ण रक्षा व्यय का दोगुना है. उक्त तीन बातों पर ध्यान देकर इस अपव्यय के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को 50 से 60 फीसदी कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपनी जिंदगी बचाने के बारे में सोचना शुरू कर दे, तो इसका समाधान अपने आप हो जायेगा. इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर 29 जुलाई से चार अगस्त तक सड़क-सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच मगध आर्थोपेडिक क्लब के द्वारा लोगों को हैंड-बिल के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा, जिसमें तीन बातें प्रमुख होगी. पहली हमेशा धीमी व नियंत्रित गति से वाहन चलायें, दूसरी नशा-मुक्त व सचेत रह कर गाड़ी चलायें व तीसरी कि सड़क पर चलने का सभी का मौलिक अधिकार है.

ऐसे में सभी के प्रति सम्मान भाव रखें. इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीएफए) के सहयोग से मॉडल के द्वारा सड़क दुर्घटना के बाद एहतियात के तौर पर उठाये जाने वाले कदम की जानकारी व ट्रेनिंग दी जायेगी. इस मौके पर डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ शिवेंद्र कुमार, डॉ राम इकबाल सिंह, डॉ श्यामेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ फरासत हुसैन व डॉ विजय किशोर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें