Advertisement
हड़ताल से लौटे सफाईकर्मी शहर से उठने लगा कचरा
गया : नैली स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड की 27 एकड़ जमीन में कूड़ा गिराने को लेकर उभरे विवाद के बाद हड़ताल पर गये सभी सफाईकर्मी शनिवार को अपने कामकाज पर लौट आये. मगध डीआइजी रत्न संजय व एसएसपी मनु महाराज के द्वारा आरोपित मल्लू यादव की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों […]
गया : नैली स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड की 27 एकड़ जमीन में कूड़ा गिराने को लेकर उभरे विवाद के बाद हड़ताल पर गये सभी सफाईकर्मी शनिवार को अपने कामकाज पर लौट आये.
मगध डीआइजी रत्न संजय व एसएसपी मनु महाराज के द्वारा आरोपित मल्लू यादव की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त की. सुबह से ही टेंपो व ट्रैक्टर से शहर के गली मुहल्लों से कचरा उठाया जाने लगा. हालांकि कूड़े से लदी सभी गाड़ियों को नैली नहीं भेजा गया. हरिदास सेमिनरी रोड के पास सभी जगहों से कचरा लाकर गिराया गया. इसके बाद यहां से डंपर व कॉपेक्टर में डाल कर कूड़ों को नैली भेजा गया. कूड़ा गिराने के दौरान व्यवधान उत्पन्न न हो इसको लेकर पुलिस लाइन से 10 जवानों व मगध मेडिकल थाने की पुलिस को तैनात किया गया था. सुरक्षा के बीच डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा गिराया गया.
डीएसपी ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जब भी नैली में कूड़ा गिराना हो, तो एक साथ कई वाहन ले जायें व वहां जाने से पहले पुलिस को सूचना दे दें. अगर किसी व्यक्ति को कूड़ा गिराने से संबंधित कोई शिकायत हो, तो संबंधित अधिकारी को आवेदन दें.
मल्लू यादव की संपत्ति होगी कुर्क : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि नैली में कूड़ा गिराने के विवाद को लेकर सफाई कर्मियों पर जानलेवा हमला व वाहनों की तोड़-फोड़ करने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. इस मामले में तीन-तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. दो प्राथमिकियों में गोपी बिगहा के मल्लू यादव मुख्य आरोपित हैं. घटना के बाद से वह अपने ठिकाने से फरार है.
उसकी गिरफ्तारी का आदेश इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) को दे दिया गया है. साथ ही गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल करने का भी आदेश दिया गया है. गिरफ्तारी वारंट के बाद इश्तिहार का तामिला कराया जायेगा. इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कोर्ट से वारंट लेकर उसकी संपत्ति की कुर्क की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement