गया: बुधवार को नैली-आजाद बिगहा में निगमकर्मियों पर हुए हमले के मामले में मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय पर गाज गिर सकती है. इंस्पेक्टर के संदिग्ध क्रियाकलापों को मेयर सोनी देवी, कई वार्ड पार्षदों व नगर निगम के अधिकारियों ने मोरचा खोल दिया है.
इस बाबत गुरुवार को मेयर ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में वार्ड पार्षदों व कर्मचारियों की आपात बैठक बुलायी और मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर की गतिविधियों को लेकर चर्चा की. बैठक में कहा गया कि मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर की शह पर ही मल्लू यादव व उनके गुर्गो ने नगर निगम के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया. कर्मचारियों ने कहा कि जिस वक्त नैली-आजाद बिगहा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी, उस वक्त मगध मेडिकल थाने की पुलिस मल्लु यादव के घर में चाय पी रही थी. तनावपूर्ण स्थिति के बारे में इंस्पेक्टर को बार-बार सूचना दी जा रही थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
इंस्पेक्टर ने लिया मल्लू का पक्ष ! नगर निगम के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि जब वे लोग बुधवार की रात एफआइआर कराने मगध मेडिकल थाना गये, तो इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय ने मल्लू यादव व उसके कुछ साथियों का नाम लेकर कह रहे थे कि इनके विरुद्ध एफआइआर कराने से क्या होगा? मल्लू गिरफ्तार नहीं होगा? छोटी-छोटी बात पर एफआइआर कराने चले आते हैं. सफाई कर्मचारियों की बातों को सुनने के बाद मेयर, सभी वार्ड पार्षद व निगम के अधिकारियों ने इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय को निलंबित करने की मांग को लेकर डीआइजी रत्न संजय व एसएसपी मनु महाराज से मुलाकात करने का निर्णय लिया.
एसएसपी के पास पहुंचे पार्षद व कर्मचारी
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, खतीब अहमद, चितरंजन प्रसाद वर्मा, ब्रजभूषण प्रसाद कल्लू, धर्मेद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सारिका वर्मा, आशा देवी, सुधा देवी व काफी संख्या में सफाईकर्मी गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे और मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर की शिकायत की.
आंदोलन के मूड में वार्ड पार्षद भी
बैठक के दौरान पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा ने साफ किया कि उनकी मांगों पर पुलिस प्रशासन ने गौर नहीं किया, तो निगम के कर्मचारियों को लेकर सभी पार्षद आंदोलन करेंगे. मेयर सोनी कुमार ने कहा कि नैली की वह जमीन निगम की है. इस मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा. इस जमीन की अब हर हाल में घेराबंदी होगी.
नगर आयुक्त भी करेंगे लिखित शिकायत
नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे भी मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर की गतिविधियों से नाराज हैं. उन्होंने बताया कि कई कर्मचारियों ने इस मामले में इंस्पेक्टर की लापरवाही की शिकायत की है. कुछ ऐसे साक्ष्य भी हैं, जो इंस्पेक्टर की लापरवाही साबित करते हैं. मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा जायेगा.