गया: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से आगामी 29 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में राज्यस्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी प्रमंडल से चुन कर आनेवाली टीमें भाग लेंगी. इसी के मद्देनजर प्लस-टू नव स्थापित स्कूल में गुरुवार को प्रमंडलस्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मगध प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडी-इ) कल्याणी कुमारी ने किया. इसमें नवादा को छोड़ कर प्रमंडल के चार जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में जहानाबाद अव्वल
गया: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से आगामी 29 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में राज्यस्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी प्रमंडल से चुन कर आनेवाली टीमें भाग लेंगी. इसी के मद्देनजर प्लस-टू नव स्थापित स्कूल में गुरुवार को प्रमंडलस्तरीय साइंस ड्रामा प्रतियोगिता […]
जहानाबाद की टीम पहले, औरंगाबाद की टीम दूसरे व गया की टीम तीसरे स्थान पर रही. जहानाबाद जिले से ज्ञान भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, दयालबाग (नेहालपुर) की तीन सदस्यीय टीम ने ‘नव परिवर्तन या विनाश’ विषय पर साइंस ड्रामा प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की. औरंगाबाद के राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बारुण की 20 सदस्यीय टीम ‘स्वच्छता व स्वास्थ्य’ विषय पर, तो गया के प्लस-टू जिला स्कूल की 20 सदस्यीय टीम ने ‘हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान की भूमिका’ विषय पर ड्रामा पेश किया.
अरवल की राजकीयकृत उच्च विद्यालय, इटवां की 17 सदस्यीय टीम ने भी ‘अपनी मिट्टी का बचाव’ विषय पर अच्छी प्रस्तुति दी. निर्णायक मंडल में हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, हादी हाशमी हाइस्कूल के शिक्षक नफाशत अली, प्लस-टू नव स्थापित स्कूल की शिक्षिका कुमारी किरण बाला व प्लस-टू जिला स्कूल के शिक्षक यशवंत कुमार थे. इस मौके पर राजीव कुमार, संजीत कुमार व अरविंद कुमार आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement