Advertisement
नैक की टीम का विरोध करनेवालों पर हो मुकदमा
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ (सेंट्रल पैनल) के अध्यक्ष रामनंदन कुमार ने कुछ छात्र संगठनों द्वारा नैक की टीम के एमयू आगमन के दौरान विरोध किये जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कुलपति से वैसे छात्रों पर मुकदमा दायर करने की मांग की है. कुलपति को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मगध विश्वविद्यालय […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ (सेंट्रल पैनल) के अध्यक्ष रामनंदन कुमार ने कुछ छात्र संगठनों द्वारा नैक की टीम के एमयू आगमन के दौरान विरोध किये जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कुलपति से वैसे छात्रों पर मुकदमा दायर करने की मांग की है. कुलपति को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मगध विश्वविद्यालय को नैक की मान्यता मिलना एमयू के लिए गौरव की बात है. इसका विरोध करने वाले एमयू के हितकारी नहीं हो सकते हैं.
उन पर विश्वविद्यालय के हित के खिलाफ कार्य करने व अनुशासनहीनता बरतने के कारण मुकदमा किया जाना चाहिए. अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एमयू छात्र संघ के संयुक्त प्रयास के बाद एमयू कैंपस में छात्र-छात्रओं की सुविधा के कई कार्य कराये गये हैं. उन्होंने कहा कि एमयू में छात्र सूचना केंद्र, भवनों को दुरुस्त करने व अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी किये जाने का काम किया जा रहा है.
इससे एमयू के छात्र-छात्राओं को ही फायदा होगा. अब नैक की मान्यता मिलने के बाद एमयू को विभिन्न स्नेतों से ज्यादा फंड उपलब्ध होगा. इससे छात्र-छात्राओं का ही भला होगा. अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिनों पहले छात्र संगठन के छात्रों द्वारा एमयू में तोड़-फोड़ की गयी, जिससे एमयू में काफी नुकसान हुआ था. अब नैक की मान्यता मिलने के वक्त भी एमयू विरोधी गतिविधि शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. अध्यक्ष ने विरोध करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. हालांकि, अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एमयू को चकाचक करने के लिए किये जा रहे कार्यो में गड़बड़ी हुई होगी तो उसकी जांच होनी चाहिए, नैक की टीम का विरोध नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement