एसएसपी ने गुरुवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि अगर किसी भी घटना की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होती है और यहां तैनात पुलिसकर्मी सचेत रहेंगे, तो अपराधियों को पकड़ने व कार्रवाई करने में सहूलियत होगी.
Advertisement
तीन थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण
गया: जिले में वायरलेस सिस्टम को दुरुस्त करने व वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हमेशा सचेत रहने के मामले में एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. साथ ही, एसएसपी ने वायरलेस पर आये मैसेज को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप में अतरी, बथानी व वजीरगंज थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है. […]
गया: जिले में वायरलेस सिस्टम को दुरुस्त करने व वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हमेशा सचेत रहने के मामले में एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. साथ ही, एसएसपी ने वायरलेस पर आये मैसेज को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप में अतरी, बथानी व वजीरगंज थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है.
लूट का खुलासा करने के लिए एसआइटी का गठन : बैठक के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को शहर में पैट्रोलिंग तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही, शहर से एक दाल व्यवसायी के कर्मचारियों से हुई नौ लाख रुपये की लूट का खुलासा करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया. एसएसपी ने बताया कि एसआइटी में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी (विधि व्यवस्था) सतीश कुमार, कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर नीहार भूषण, सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार, डेल्हा थाने के इंस्पेक्टर चेतनानंद झा व चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार को शामिल किया गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम कटिहार जिले के कोढ़ा भी जायेगी. कोढ़ा का बाइकर्स गिरोह ही व्यवसायी के कर्मचारियों से रुपये लूटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement