मानपुर: आम व आंवले की खेती के लिए किसानों के बीच जिला उद्यान कार्यालय से पौधे का वितरण किया जा रहा है. इसकी खेती से किसानों को दोहरा लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. एक तो पर्यावरण संतुलित रहेगा, दूसरे किसानों को कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा होगा. जिला उद्यान पदाधिकारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि चयनित किसानों में फलदार पौधे का वितरण किया जा रहा है.
साथ ही, किसानों को राज्य सरकार की तरफ से अनुदान भी दिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक एकड़ में आम की खेती करने के लिए 160 पौधों की आवश्यकता होती है. वहीं, आंवले की खेती के लिए एक एकड़ में 200 पौधे लगाये जा सकते हैं. आम के पौधों में पांच मीटर की दूरी होनी चाहिए, जबकि आंवले को पांच मीटर लंबा व चार मीटर चौड़ा भू-भाग छोड़ कर लगाना चाहिए. उन्होंने बताया कि आम में मालदह व आम्रपाली प्रभेद के पौधे का वितरण किया जा रहा है. जिले में 10 हेक्टेयर में आंवला व 35 हेक्टेयर में आम लगाने का लक्ष्य है.