बोधगया: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (विकलांगता, विधवा व वृद्धा पेंशन आदि) के तहत 31 जुलाई तक जिले के दो लाख 53 हजार 477 लाभुकों के बीच 42 करोड़ 25 लाख 65 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगा कर 30 हजार लाभुकों के बीच पांच करोड़ रुपये का वितरण किया गया. इससे पहले भी लाभुकों में पांच करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है.
बोधगया के बीआरसी में बुधवार को आयोजित शिविर में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने लाभुकों के बीच पेंशन का वितरण किया. डीएम ने करण मांझी, रामकृत मांझी, उमरवा देवी, हरदेव मिस्त्री, सुधिया देवी, बिचुली देवी, सुधीर कुमार पांडेय, मुन्नी कुमारी, तेतरी देवी व अन्य लोगों को अपने हाथों से पेंशन के दो-दो हजार रुपये दिये. डीएम ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में शिविर लगा कर 31 जुलाई तक पेंशनधारियों में रुपये का वितरण करने का निर्देश दिया गया है.
सभी एसडीओ को पेंशन वितरण की जांच करने को भी कहा गया है. इधर, बोधगया बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के 212 लाभुकों सहित अन्य पंचायतों के 1181 लाभुकों में 23 लाख 62 हजार रुपये बांटे गये. इससे पहले 21 जुलाई को 1440 लाभुकों में 28 लाख 80 हजार, 20 जुलाई को 1163 लाभुकों में 23 लाख 26 हजार व 16-17 जुलाई को 1660 लाभुकों में 33 लाख 20 हजार रुपये का वितरण किया गया.