मानपुर: बोधगया प्रखंड क्षेत्र की मोरा पंचायत के छाछ गांव में बुधवार को श्री विधि से धान की रोपनी करने के लिए 60 महिला रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में रोपनहारों को पौधों के बीच निर्धारित दूरी के बारे में बताया गया.
वहीं रोपनी के दौरान मात्र एक-एक ही बिचड़ा रोपने व लाइन सीधी रखने पर भी बल दिया गया, ताकि खरपतवार नष्ट करने के लिए कोनोबीडर मशीन चलाने में आसानी हो सके और पौधों की जड़ों तक हवा व खाद आसानी से पहुंच सके.
इस प्रशिक्षण के दौरान किसान राजेश केवट के तीन एकड़ खेत में धान की रोपनी की गयी. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक पासवान, कृषि समन्वयक अनिल कुमार कटियार, किसान सलाहकार मुकेश कुमार मंडल व प्रियंका कुमारी समेत दर्जनों प्रगतिशील किसान मौजूद थे.