28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा : लगेंगे 16 सीसीटीवी कैमरे

गया: दुर्गापूजा को लेकर पुलिस काफी चौकस है. उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने शहर में 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है. साथ ही शहर में 11 स्थानों पर बैरिकेडिंग व 12 स्थानों पर वाच टावर बनाने और नौ स्थानों पर आसपास की मकानों की छत पर सुरक्षाबलों को […]

गया: दुर्गापूजा को लेकर पुलिस काफी चौकस है. उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने शहर में 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है. साथ ही शहर में 11 स्थानों पर बैरिकेडिंग व 12 स्थानों पर वाच टावर बनाने और नौ स्थानों पर आसपास की मकानों की छत पर सुरक्षाबलों को तैनात कर हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्णय लिया है.

दो अप्रैल 2012 को शहर में सिविल लाइंस व कोतवाली थाना क्षेत्र में धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़क को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने यह कदम उठाया है. पुलिस सूत्र के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के छता मसजिद, जामा मसजिद, दु:खहरनी मंदिर, मुरारपुर-काली स्थान व मुरारपुर-मसजिद, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के केदार नाथ मार्केट, पिता महेश्वर, जीबी रोड में बांबे सेल के सामने, नादरागंज, कोयरीबाड़ी, समीर तक्या, मंगलागौरी मंदिर, गेवाल बिगहा-दुर्गास्थान, काशी नाथ मोड़, रामपुर थाना क्षेत्र के मुन्नी मसजिद व डेल्हा थाना क्षेत्र में पुरानी थाना की बिल्डिंग-तीन मुहानी के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है.

11 स्थानों पर बैरिकेडिंग
इधर, मेला क्षेत्र में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शहर के कई इलाके में बैरिकेडिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र में वजीर अली रोड, बारी रोड, सराय रोड, रामशिला, मानपुर पुल के पश्चिम छोर, स्टेशन-माल गोदाम के पास व बाटा मोड़, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज मसजिद के पास, पीरमंसूर व छता मसजिद व रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीर तक्या-दुर्गा स्थान के पास बैरिकेडिंग की जायेगी.

12 स्थानों पर वाच टावर
शहर में 12 स्थानों पर वाच टावर लगा कर हर गतिविधि पर नजर रखने की योजना है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के किरण सिनेमा, थाना चौक, छता मसजिद, गोल पत्थर व जामा मसजिद, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के टी मॉडल स्कूल, पीर मंसूर चौक, दुर्गाबाड़ी-रजिस्ट्री ऑफिस के पास व कोयरी बाड़ी, रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीर तक्या और डेल्हा थाना क्षेत्र के कटारी हिल तालाब-परैया रोड व पुरानी थाना की बिल्डिंग-तीन मुहानी के सामने वाच टावर लगाया जायेगा.

छत से रखी जायेंगी नजर
शहर के विभिन्न मुहल्लों में मकान की छतों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. पुलिस सूत्र के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर-काली स्थान, छता मसजिद व जामा मसजिद, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज, नवागढ़ी, पीर मंसूर और छता मसजिद, रामपुर थाना क्षेत्र के मुन्नी मसजिद के पास और डेल्हा थाना क्षेत्र के पुरानी थाना की बिल्डिंग-तीन मुहानी के पास स्थित मकानों के छतों से मेला क्षेत्र में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें