गया: पितृपक्ष मेला 2013 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों, सिपाहियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम जनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गया कॉलेज के एकता भवन में सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से गया आयेंगे.
वह एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय व डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार सहित 37 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद वह बोधगया जायेंगे. वहां वह महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लेंगे. महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगाये जानेवाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की तैनाती को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने की भी संभावना है.
सम्मानित होनेवाले पुलिसकर्मी
सीएम के हाथों सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह, सूबेदार (यातायात) रामवृक्ष शर्मा, लाइन बाबू कृष्ण नाथ साफी, बोधगया थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार, रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार, गुरारू थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, सब-इंस्पेक्टर उषा सिन्हा, सब-इंस्पेक्टर साकेत, सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार राय, सब-इंस्पेक्टर निरंजन महतो, सब-इंस्पेक्टर अलका सोनी, सब-इंस्पेक्टर सुमंत कुमार, अवर निरीक्षक राम छबीला सिंह व सहायक अवर निरीक्षक सऊद आलम शामिल हैं. इधर, पुरुष सिपाहियों के ग्रुप से राजेश कुमार सिंह, रवि कुमार भारती, मुकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, सुशील पाठक, राजकुमार सिंह, कामेश्वर दूबे, रंजीत कुमार व मुकेश कुमार, महिला सिपाहियों के ग्रुप से राधिका कुमारी, काजल कुमारी, अनुपमा राय, जूली कुमारी व मैनका कुमारी और गृह रक्षक नरेश कुमार शामिल हैं.