गया: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजद का सम्मेलन 21 अक्तूबर से शुरू होगा. इस बाबत बुधवार को शहर की एपी कॉलोनी स्थित मीना देवी कॉलेज परिसर में राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद की मौजूदगी में बैठक हुई. इस दौरान सम्मेलन की तिथियों पर विचार-विमर्श किया गया.
श्री प्रसाद ने बताया कि गुरुआ क्षेत्र में सम्मेलन 21 अक्तूबर को गुरारू स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में होगा. साथ ही अतरी में 23 को, टिकारी में 25 को, बाराचट्टी में 26 को, वजीरगंज में 27 को, इमामगंज में 28 को, बेलागंज में 29 को व शेरघाटी में सम्मेलन 30 अक्तूबर को होगा.
बोधगया व गया शहर में सम्मेलन क्रमश: एक व 10 नवंबर को होंगे. इस मौके पर विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रामजी मांझी, विनोद कुमार यादवेंदु, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा, मनोज भारती, महेंद्र यादव, भंटा पासवान आदि नेता उपस्थित थे.