Advertisement
नये छात्रों का हुआ ओरिएंटेशन
गया: नूतननगर से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे विनोबानगर मुहल्ले में किराये की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट हुई दक्षिण बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूएसबी) में सोमवार को काफी रौनक रही. सोमवार को नये स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन हुआ. साथ ही, जिन विषयों में सीटें नहीं भरी थीं, उनके लिए नये छात्रों का मौखिक साक्षात्कार लिया गया. […]
गया: नूतननगर से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे विनोबानगर मुहल्ले में किराये की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट हुई दक्षिण बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूएसबी) में सोमवार को काफी रौनक रही. सोमवार को नये स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन हुआ.
साथ ही, जिन विषयों में सीटें नहीं भरी थीं, उनके लिए नये छात्रों का मौखिक साक्षात्कार लिया गया. इनके अलावा पुराने छात्रों का अगले सेमेस्टर के लिए नामांकन लिया जा रहा है.
मंगलवार से यहां पुराने व नये बैच के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई दो शिफ्टों में शुरू हो जायेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रभार लेने के बाद गया नहीं आये हैं, इससे व्यवस्था बनाये रखने पर सवाल खड़े होते हैं.
पांच बजे तक ही क्लास चलाने पर विचार
सीयूएसबी के गया कैंपस के पीआरओ प्रतीश दास ने बताया कि नयी बिल्डिंग में फिलहाल छह बजे के बजाय पांच बजे तक ही क्लास चलाने पर विचार किया जा रहा है. नये शुरू किये गये बैचों में करीब 200 स्टूडेंट्स का नामांकन हुआ है. पहले से भी यहां करीब 200 बच्चे हैं. अब 400 बच्चे इस कैंपस में पढ़ सकेंगे. इधर, बिल्डिंग के मालिक पूर्व विधायक महेश सिंह यादव व एमएसवाइ कॉलेज के प्रिंसिपल विजय कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने भी कॉलेज परिसर का मुआयना किया. हालांकि, हॉस्टल, कैंटीन, क्लास रूम, टाइमिंग, फैकल्टी आदि अभी व्यवस्थित नहीं हो सका हैं. कुछेक स्टूडेंट्स तो नये परिसर के आसपास की सुरक्षा को लेकर सशंकित नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement