27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गदहों-घोड़ों की रैलियों से सत्ता मिलनेवाली नहीं

टिकारी (गया): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आजादी के 68 वर्षो के बाद कांग्रेस को गरीबों की झुग्गी-झोंपड़ी याद आयी है. अब जब केंद्र सरकार गरीबों के लिए कुछ कर रही है, तो वह सस्ती राजनीति पर उतारू हो गयी है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बिना भेदभाव के […]

टिकारी (गया): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आजादी के 68 वर्षो के बाद कांग्रेस को गरीबों की झुग्गी-झोंपड़ी याद आयी है. अब जब केंद्र सरकार गरीबों के लिए कुछ कर रही है, तो वह सस्ती राजनीति पर उतारू हो गयी है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बिना भेदभाव के काम किया होता, तो राहुल गांधी को दिल्ली के फुटपाथों पर भटकना नहीं पड़ता. गरीब-मजदूर उनके झांसे में नहीं आनेवाले. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह टमटम नहीं, गदहों-घोड़ों की भी रैलियां कर लें, पर उनकी सरकार बननेवाली नहीं है.
राज इंटर स्कूल के सभागार में रविवार को भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की सुकन्या योजना व अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है. विपक्ष को यह बात हजम नहीं हो रही है.
नीतीश, लालू व कांग्रेस निशाने पर : साध्वी निरंजन ने कांग्रेस के साथ नीतीश व लालू को भी निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि जंगलराज से मुक्ति के लिए लोगों ने भाजपा का साथ दिया था. लेकिन, भाजपा से अलग होते ही नीतीश कुमार जंगलराज के प्रणोता की शरण में चले गये. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार व उत्तर प्रदेश में एक जैसा माहौल बन गया है. कल तक जो अपराधी छिपे थे, आज शासन-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं.
जनता नहीं आयेगी बहकावे में : साध्वी ने कहा कि नीतीश-
लालू चाहे जितनी भी गदहों घोड़ों की रैलियां कर लें, पर जनता बहकावे में आनेवाली नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार के प्रचार के तरीके पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार ही दिख रहे हैं. इससे साफ है कि दोनों में मनभेद है. साध्वी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर है. लालू के परिवारवाद की राजनीति को जनता झटका देगी. यदि शासन में अनुशासन व बिहार में विकास चाहिए, तो भाजपा की सरकार बनानी होगी. मंत्री ने जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार द्वारा विभीषण कहे जाने पर नीतीश कुमार को ओछी मानसिकतावाला करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें