पुलिस ने इनका नाम कमलेश गंझू, दीपेंद्र कुमार दांगी व आदित्य कुमार दांगी बताया है. पुलिस के मुताबिक, ये नक्सलियों के लिए हथियार उपलब्ध कराते रहे हैं. इनके अलावा अन्य चार शेरघाटी जेल में बंद चतरा जिले के गोरीघाट के लल्लू खां के सहयोगी हैं और उसके इशारे पर ही नक्सली संगठनों को हथियार सप्लाइ करते हैं. पता चला है कि एसएसपी को सूचना मिली कि कुछ हथियार तस्कर डोभी इलाके में सक्रिय हैं. उन्होंने एक टीम गठित कर डोभी भेजा व डोभी थाने की पुलिस के साथ मिल कर छापेमारी की. इसमें सभी तस्कर पकड़े गये.
Advertisement
हथियार तस्कर गिरोह के सात धराये
गया: पुलिस ने रविवार को डोभी से हथियार तस्कर गिरोह से सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में तीन नक्सली संगठनों से जुड़े बताये गये हैं. पुलिस ने इनका नाम कमलेश गंझू, दीपेंद्र कुमार दांगी व आदित्य कुमार दांगी बताया है. पुलिस के मुताबिक, ये नक्सलियों के लिए हथियार उपलब्ध कराते रहे हैं. […]
गया: पुलिस ने रविवार को डोभी से हथियार तस्कर गिरोह से सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में तीन नक्सली संगठनों से जुड़े बताये गये हैं.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि कमलेश गंझू नवंबर में 2014 में झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सिमरिया विधानसभा से चुनाव लड़ा था. गौरतलब है कि लल्लू खां पर चतरा के प्रतापपुर इलाके में छह, कांके में एक, आमस में एक, चंदौती में एक व इमामगंज थाने में एक मामला दर्ज है और वह फिलहाल शेरघाटी जेल में बंद है.
एलएलबी की आज होनेवाली परीक्षा अब 31 को होगी
गया. एलएलबी के तीन व पांच वर्षीय पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थियों के लिए जो परीक्षा 20 जुलाई (सोमवार) को होनेवाली थी,उसे मगध विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, केवल सोमवार अर्थात् 20 जुलाई, 2010 के लिए पहले से तय परीक्षा को ही स्थगित किया गया है. यह परीक्षा अब 20 तारीख को न होकर आगामी 31 जुलाई आयोजित होगी. बताया गया है कि एलएलबी के बाकी सभी विषयों की दूसरी सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि व कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी, क्योंकि परीक्षा कार्यक्रम में बाकी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement