बात इतनी बढ़ गयी कि पुलिस-प्रशासन को बीच-बचाव के लिए उतरना पड़ा. जानकारी के अनुसार महुआर गांव की महिलाओं ने स्कूल परिसर में बैठक कर झाड़ू लेकर गली-गली घूम कर शराबबंदी के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनायी. साथ ही, किसी के शराब पीते हुए पकड़े जाने पर पिटाई करने का भी प्लान था. महिलाएं जब सड़कों पर उतरीं, तो धंधेबाजों ने उन पथराव कर दिया. इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गयीं. मामला बढ़ता देख आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बात जब एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंची, तो स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई.
BREAKING NEWS
मानपुर में शराब के धंधेबाजों ने महिलाओं पर बरसाये रोड़े
मानपुर: बुनियादगंज थाना क्षेत्र के महुआरकलां व महुआर खुर्द गांव में रविवार को जीविका समूह से जुड़ी सरस्वती क्लब की लगभग 70 महिलाओं ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. लेकिन, कुछ शराब धंधेबाजों ने महिलाओं पर ईंट-पत्थर फेंक कर उन्हें घायल कर दिया. बात इतनी बढ़ गयी कि पुलिस-प्रशासन को बीच-बचाव के […]
मानपुर: बुनियादगंज थाना क्षेत्र के महुआरकलां व महुआर खुर्द गांव में रविवार को जीविका समूह से जुड़ी सरस्वती क्लब की लगभग 70 महिलाओं ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. लेकिन, कुछ शराब धंधेबाजों ने महिलाओं पर ईंट-पत्थर फेंक कर उन्हें घायल कर दिया.
इधर, महिला समिति से जुड़ीं मंजु देवी, रूबी देवी व सुनैना देवी आदि ने बताया कि महिलाएं शराबबंदी के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे इस अभियान को अंजाम तक ले जायेंगी. प्रशासन का सहयोग नहीं मिला, तो महिलाएं एकजुट होकर दोनों के विरुद्ध अभियान चलायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement