23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते मानपुर के सीओ गिरफ्तार

गया/मानपुर: पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने गया जिले के मानपुर अंचल के सीओ सुरेश प्रसाद मालाकार को मंगलवार को बारा-गंधार पंचायत के पूर्व मुखिया अनूप लाल मेहता से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया. निगरानी टीम में शामिल डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने घूसखोर […]

गया/मानपुर: पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने गया जिले के मानपुर अंचल के सीओ सुरेश प्रसाद मालाकार को मंगलवार को बारा-गंधार पंचायत के पूर्व मुखिया अनूप लाल मेहता से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया.

निगरानी टीम में शामिल डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने घूसखोर सीओ को मानपुर इलाके में एक स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की. नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड निवासी पूर्व मुखिया ने बताया कि गया-वजीरगंज मुख्य पथ पर मानपुर अंचल सर्किल में स्थित मेहता पेट्रोल पंप के पास उनके खाली पड़े भू-खंड पर होटल बनाने की योजना है. लेकिन, वह जमीन कृषि योग्य है. संबंधित विभाग के नियमानुसार, कृषि योग्य जमीन का कॉमर्शियल उपयोग करने के पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी होती है.

इसके लिए उन्होंने गत सितंबर में सदर एसडीओ के कार्यालय में आवेदन दिया था. एसडीओ ने कागजात को कार्रवाई के लिए मानपुर के सीओ सुरेश प्रसाद मालाकार के पास भेज दिया. सीओ ने इस फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं की. पूर्व मुखिया ने बताया कि सीओ से संपर्क किया गया. सीओ ने काम करने के एवज में रिश्वत मांगी. डेढ़ हजार रुपये लेने के बाद भी उन्होंने काम नहीं किया. सीओ से जब फिर संपर्क किया गया, तो उन्होंने 10 हजार रुपये मांगे.

इससे परेशान होकर निगरानी विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया. शनिवार को निगरानी विभाग की टीम मानपुर आयी और उनके सामने ही सीओ ने 10 हजार रुपये की डिमांड की. काफी कोशिश के बाद वह पांच हजार रुपये पर माने. मंगलवार को मानपुर अंचल कार्यालय में रिश्वत के रुपये देने पर सहमति बनी. पूर्व मुखिया ने बताया कि मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते ही सीओ को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें