गया: जगलाल महतो स्मृति पखवारे के दौरान हुए आयोजनों की मंगलवार को समीक्षा की गयी. इसी दौरान जगलाल महतो की एक आदमकद प्रतिमा लगाने का भी निर्णय लिया गया. तय हुआ है कि इस वर्ष के अंत तक प्रतिमा लगा दी जायेगी.
इसके लिए विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद व अनुज कुमार सिंह को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है. स्वर्गीय महतो की याद में एक स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी. इसके लिए संपादक मंडल का भी मंगलवार को गठन किया गया. नरेश कुमार दांगी, सुमंत, विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, अविनाश कुमार आदि को संपादक मंडल में शामिल किया गया है.
तय हुआ है कि हर वर्ष प्रतिभावान छात्र-छात्रओं के अतिरिक्त जगलाल महतो के बताये मार्ग पर चलनेवाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा. मंगलवार की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार, अनिल कुमार पटेल, बालेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, श्रीकांत, संजय, अरविंद प्रसाद, राजेश, अजय, गौतम व संजीव आदि ने भाग लिया.