Advertisement
स्मार्ट पुलिसिंग. शहर में नये ट्रैफिक चेकपोस्ट बनाने की कवायद, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
गया: शहर में ट्रैफिक सिस्टम व कार्यप्रणाली को दुरुस्त कर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित पुराने ट्रैफिक चेक पोस्टों को बेहतर लुक देने व नये ट्रैफिक पोस्ट बनाने की योजना बनायी जा रही है. पुलिस डिपार्टमेंट की इच्छा पटना में प्रमुख चौक-चौराहों के बीचोंबीच या सड़क के किनारे […]
गया: शहर में ट्रैफिक सिस्टम व कार्यप्रणाली को दुरुस्त कर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित पुराने ट्रैफिक चेक पोस्टों को बेहतर लुक देने व नये ट्रैफिक पोस्ट बनाने की योजना बनायी जा रही है.
पुलिस डिपार्टमेंट की इच्छा पटना में प्रमुख चौक-चौराहों के बीचोंबीच या सड़क के किनारे बनाये गये ट्रैफिक पोस्ट के तर्ज पर गया शहर में भी प्रमुख चौक-चौराहों पर बेहतर लुकवाले ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाने की है. यहां से पुलिस व पब्लिक में बेहतर समन्वय स्थापित करने व ट्रैफिक नियमों से संबंधित स्लोगन समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों के मोबाइल फोन नंबर डिसप्ले किये जायेंगे. पुलिस की योजना शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर 24 घंटे पुलिस पदाधिकारियों व मोटरसाइकिल से पैट्रोलिंग करनेवाले जवानों की तैनाती की है. यहां से पुलिस आसपास की गतिविधियों पर नजर रखेगी. उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक पोस्ट बनाने के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी तैयारी चल रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा.
पटना व दरभंगा के पैटर्न पर हो रहा काम : एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि शहरी क्षेत्र की आबादी बढ़ने के साथ-साथ यहां की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में सिर्फ थाना व पैट्रोलिंग पुलिस के सहारे अपराध पर काबू नहीं पाया जा सकता. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखना भी संभव नहीं है. पटना व दरभंगा के पैटर्न पर गया में ट्रैफिक को दुरुस्त कर क्राइम कंट्रोल करने की पहल की गयी है, सफलता भी मिली है. इसी कारण शहर में ट्रैफिक चेक पोस्टों को बेहतर लुक देने की योजना बनायी गयी है. इन पोस्टों पर पुलिस बल की तैनाती कर शहर में होनेवाली हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement