27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला चोरी रोकें, चोरों को भी पकड़ें : कमांडेंट

गया . अच्छी व सकारात्मक सोच के साथ रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा करना आरपीएफ के जवानों का कर्तव्य है. खासकर महिला यात्रियों व बच्चों की सुरक्षा व सहायता करने की दिशा में तत्पर रहें. आरपीएफ के अधिकारी व जवान ईमानदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी निभाएं. ये बातें बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के वरीय सुरक्षा […]

गया . अच्छी व सकारात्मक सोच के साथ रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा करना आरपीएफ के जवानों का कर्तव्य है. खासकर महिला यात्रियों व बच्चों की सुरक्षा व सहायता करने की दिशा में तत्पर रहें. आरपीएफ के अधिकारी व जवान ईमानदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी निभाएं. ये बातें बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के वरीय सुरक्षा आयुक्त (कमांडेंट) रमेश चंद्र ने आरपीएफ अधिकारियों व जवानों के साथ सुरक्षा सम्मेलन में कहीं.
सुरक्षा सम्मेलन में कमांडेंट ने कहा कि चलती मालगाड़ियों से कोयले की चोरी पर लगाम लगाया जाये. मानपुर, फल्गु ब्रिज व बैरागी आदि इलाकों में रहनेवाले कोयला चोरों को चिह्न्ति कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. इस दौरान वह आरपीएफ जवानों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही, जवानों के रहने व खाने-पीने की सुविधाओं की भी जानकारी ली.
आरपीएफ बैरक के मेस में बनेगा किचन शेड : सुरक्षा सम्मेलन के बाद कमांडेंट रमेश चंद्र ने अधिकारियों के साथ आरपीएफ बैरक के मेस का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही मेंस में किचन शेड बनाया जायेगा. शेड बनने के बाद भोजन बनाने में असुविधा नहीं होगी.
कमांडेंट ने किया पौधारोपण : बुधवार को कमांडेंट ने सबसे पहले आरपीएफ-सीएनटी बैरक के मैदान में पौधारोपण किया. उन्होंने आम, अशोक व अमरूद्ध सहित 10 पौधे लगाये. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ अधिकारियों व जवानों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जल्द ही मैदान में मिट्टी भरवायी जायेगी, क्योंकि बरसात के दौरान मैदान में जलजमाव के कारण जवानों के परेड करने व खेलकूद के आयोजन में दिक्कत आती है. मिट्टी भराई के बाद मैदान के चारों तरफ पौधे लगाये जायेंगे.
इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत) एफ बैठा, सहायक सुरक्षा आयुक्त वीरेंद्र कुमार मिश्र, सीएनटी कंपनी इंस्पेक्टर हीरा सिंह, सीआइबी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार व इंस्पेक्टर आरआर सहाय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें