28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की उपेक्षा से कांग्रेसी आक्रोशित

गया: केंद्र सरकार द्वारा बिहार की उपेक्षा किये जाने का हवाला देते हुए बुधवार को आक्रोशित कांग्रेसियों ने समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में धरना दिया. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनोपयोगी कार्यक्रमों में कटौती कर रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 15 माह में मनरेगा, इंदिरा आवास, […]

गया: केंद्र सरकार द्वारा बिहार की उपेक्षा किये जाने का हवाला देते हुए बुधवार को आक्रोशित कांग्रेसियों ने समाहरणालय के सामने स्थित आंबेडकर पार्क में धरना दिया. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनोपयोगी कार्यक्रमों में कटौती कर रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 15 माह में मनरेगा, इंदिरा आवास, ग्रामीण विद्युतीकरण व ग्रामीण सड़कों सहित अन्य कई योजनाओं में कटौती की है. इससे नौजवान, किसान-मजदूर व आमजन परेशान हो उठे हैं.
नेताओं ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा बिहार को 10 वर्षो में दो लाख करोड़ रुपये दिये, जिससे गया क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं को क्रियान्वित कराया गया. धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला प्रभारी अशोक कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर अख्तर, प्रदेश प्रवक्ता (मगध) विजय कुमार मिठु, प्रियरंजन डिंपल, गोपाल लाल महतो, बाबू लाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद सैफुद्दीन मंसुरी व युगल किशोर सिंह आदि मौजूद थे. धरने के समापन के बाद राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें