गया: शारदीय नवरात्र के मौके पर पंजाब नेशनल बैंक व टाटा मोटर्स के डीलर परीना मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय वाहन लोन मेले का शुभारंभ सोमवार को किया गया. परीना मोटर्स में आयोजित लोन मेले में पीएनबी के सभी शाखा के प्रबंधक व असिस्टेंट जनरल मैनेजर सुधीर चौधरी मौजूद थे.
परीना मोटर्स के जनरल मैनेजर दीपक कुमार सिन्हा व श्री चौधरी ने संयुक्त रूप से मेले का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. मेले के पहले दिन पांच कार व दो व्यावसायिक वाहनों की बुकिंग की गयी. मौके पर परीना मोटसे के डीलर सेल्स मैनेजर प्रवीण कुमार व इकबाल हबीब भी मौजूद थे.