23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ प्रधान है हमारा देश : प्रज्ञा

गया: शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं. अधूरे ही नहीं, बल्कि शक्तिहीन हो जाते हैं. यह संपूर्ण सृष्टि शक्ति प्रधान है. शक्ति के बिना शक्तिमान भी शव हो जाता है. हमारा देश मातृ प्रधान है. यहां सबके साथ मातृ संबोधन होता है. यथा-भारत माता, गंगा माता, गौ माता, गीता माता आदि. यहां तक कि हम […]

गया: शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं. अधूरे ही नहीं, बल्कि शक्तिहीन हो जाते हैं. यह संपूर्ण सृष्टि शक्ति प्रधान है. शक्ति के बिना शक्तिमान भी शव हो जाता है. हमारा देश मातृ प्रधान है. यहां सबके साथ मातृ संबोधन होता है.

यथा-भारत माता, गंगा माता, गौ माता, गीता माता आदि. यहां तक कि हम ईश्वर की प्रार्थना में पहले उन्हें माता कहते हैं तब पिता. त्वमेव माता च पिता त्वमेव. मानस की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका साध्वी प्रज्ञा भारती ने धामी टोले में आयोजित श्रीराम चरितमानस नवाह्न् पारायण यज्ञ में भक्तों के बीच अपने संबोधन में ये बातें कहीं. साध्वी ने कहा कि इस देश में शक्तिमान की उपासना का पर्व शिवरात्रि, रामनवमी, कृष्णाष्टमी एक दिन होता है, जबकि देवी का पर्व नौ दिनों तक चलता है.

उन्होंने कहा कि राम चरितमानस की रचना में मुख्य भूमिका भगवती पार्वती की ही है. भगवान शिव ने जिस मानस की रचना की वह भगवती की प्रेरणा से प्रस्फुटित हुई-रचि महेस निज मानस राखा. पाइ सुसमय सिवा सन भाषा. अत: मानस रचना की मूल प्रेरणा शक्ति ही है. साध्वी ने कहा कि बाल कांड के नामकरण में भी देवी की ही प्रेरणा है.

इस कांड में कौशल्या हितकारी श्रीराम का अवतार होता है. यह मातृनवमी की ही देन है. भगवान ने माता कौशल्या के कहने पर ही बाल रूप धारण किया. बालक राम ज्ञान रूपी दशरथ से दूर रहते हैं और शक्ति रूपी कौशल्या की गोद में खेलते हैं. उन्होंने पुष्पवाटिका प्रसंग का बड़ा ही रसात्मक साहित्यिक चित्रण प्रस्तुत किया और कहा कि बाल लीला में माता कौशल्या की भूमिका है, तो विवाह लीला में जगदंबा जानकी की. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री शिव कैलाश डालमिया, अवतार धानुका, विनोद जसपुरिया, अनिल स्वामी, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन डॉ राधानंद सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें