बोधगया: दुर्गापूजा, दीपावली, बकरीद व छठ पर्व के दौरान बोधगया क्षेत्र के किसी भी होटल व रेस्टोरेंट में शराब की बिक्री नहीं होगी. शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को बोधगया थाने की पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की.
थानाध्यक्ष टीएन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने रेस्टोरेंट के साथ ही अमवां, डहेरिया बिगहा, हरिहरपुर सहित अन्य गांवों में छापेमारी की.
इस दौरान देसी दारू बनाने की कई भट्ठियां ध्वस्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी रेस्टोरेंट व होटलों में शराब पीने पर भी रोक लगा दी गयी है. इस दौरान फिर भी कोई मनमानी करने की कोशिश की तो कार्रवाई की जायेगी.