गया: केंद्रीय विद्यालय संख्या-एक में सोमवार को दो दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय एकता शिविर-2013 का संकुल स्तरीय समारोह शुरू किया गया. इसमें केंद्रीय विद्यालय संख्या-एक व दो, जहानाबाद, राजगीर व औरंगाबाद के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया.
160 प्रतिभागी वाद-विवाद, हिंदी व अंगरेजी प्रतियोगिता, लघु नाटिका प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, समूह गान व समूह नृत्य में भाग लेने आये हैं. सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य उमेश राय, गया कॉलेज व गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के अंगरेजी के प्रोफेसर डॉ केके नारायण, डॉ विकास मोहन सहाय व उषा राय ने संयुक्त रूप से किया. सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत लक्ष्यद्वीप व इरान के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों व विस्तृत जानकारी के रूप में अन्यान्य रूपों को प्रदर्शित किया गया.
इसे निर्णायक मंडलों ने योग्यता के आधार पर चुना. मीडिया प्रभारी राधानंद सिंह ने बताया कि वाद-विवाद का विषय था. साथियों का दबाव हमेशा लाभदायक होता है. इसके पक्ष व विपक्ष में छात्रों को वर्क प्रस्तुत करना था. यह शिविर दो दिनों का है. इसका समापन मंगलवार को होगा. इस आयोजन के संयोजक विद्यालय के शिक्षक एचए सिद्धिकी व सह संयोजक एसएस जमां हैं.