गया : वजीरगंज निवासी राजेश कुमार पर मुकदमा वापस लिये जाने की मांग को लेकर नौ मई से आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे राजेश के परिवारवालों ने शनिवार को अनशन समाप्त कर दिया.
सांसद हरि मांझी की पहल पर लोगों ने अपना अनशन समाप्त किया. जानकारी के मुताबिक, वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द ही न्याय दिलाये जाने का आश्वासन पर ही परिजनों ने अपना अनशन समाप्त किया है.