बोधगया : बोधगया-दोमुहान रोड पर निगमा बौद्ध मठ के समीप स्थित कई रेस्टोरेंटो में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर छह युवकों को पकड़ा. उत्पाद विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में अलग-अलग रेस्टोरेंटों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि सुजता बाइपास मोड़ से लेकर बैजू बिगहा मोड़ तक सड़क किनारे कई रेस्टोरेंट खुले हुए हैं, जिनसे निकलने के बाद ज्यादातर लोग शराब के नशे में झूमते नजर आते हैं.