31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा कार्यालयों में व्यापक फेरबदल

गया : मगध प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) कल्याणी कुमारी ने 11 जुलाई को ट्रांसफर ऑर्डर निकाल कर शिक्षा विभाग में कार्यालयों में व्यापक फेरबदल कर दिया है. बताया जाता है कि नियमों को ताक पर रख कर पैरवी-पहुंचवाले लिपिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तबादला किया गया है. गौरतलब है कि 30 […]

गया : मगध प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) कल्याणी कुमारी ने 11 जुलाई को ट्रांसफर ऑर्डर निकाल कर शिक्षा विभाग में कार्यालयों में व्यापक फेरबदल कर दिया है. बताया जाता है कि नियमों को ताक पर रख कर पैरवी-पहुंचवाले लिपिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तबादला किया गया है.
गौरतलब है कि 30 जून की तारीख में ट्रांसफर ऑर्डर निकाला गया है. गत 17 जून को प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक हुई थी, जिसमें आरडीडीइ ने साफ तौर पर कहा था कि विधान परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.
चुनाव आयोग के मार्गदर्शन के बाद ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. लेकिन, चुनाव आयोग का मार्गदर्शन लिये बगैर अंदर-अंदर ट्रांसफर की प्रक्रिया चलती रही. चुनाव संपन्न होते ही 30 जून की तारीख में ऑर्डर जारी कर दिया गया. इस ऑर्डर में प्रमंडल के 48 लिपिकों के नाम शामिल हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक लिपिक ने बताया कि पैरवी व पहुंचवाले लिपिकों की ऐच्छिक पोस्टिंग की गयी है. नवादा, जहानाबाद व औरंगाबाद से जिन 20 लिपिकों की पोस्टिंग गया में की गयी है, उनमें ज्यादातर शिक्षा माफियाओं से सांठ-गांठ रखनेवाले हैं. उन्होंने अपने सेवाकाल का अधिकांश समय गया में ही बिताया है.
गया से एक साल पहले ही लगभग सभी लोगों का तबादला किया गया था. एक लिपिक ने यह भी बताया कि यदि इस ट्रांसफर ऑर्डर का शत-प्रतिशत पालन किया जाता है, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया के कार्यालय में एक बार फिर से अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें