गया: जिले के टिकारी नगर पंचायत को छोड़ अन्य सभी नियोजन इकाई के हाइस्कूलों में कार्यरत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय के अध्यक्षों के लिए खुशखबरी है. सोमवार तक उनके मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. टिकारी नियोजन इकाई का खाता अब तक नहीं खोले जाने के लिए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एस हांसदा ने बताया कि बैंकर्स चेक बना कर जिला परिषद व बोधगया नगर पंचायत नियोजन इकाई के खाते में रुपये भेज दी गयी है. सोमवार को नगर निगम व नगर पंचायत, शेरघाटी नियोजन इकाई को भी राशि मुहैया करा दी जायेगी, ताकि नियोजन इकाई शिक्षकों के खाते में उनके बकाये मानदेय की राशि ट्रांसफर कर सकें.
उन्होंने बताया कि टिकारी नगर पंचायत नियोजन इकाई के शिक्षक इस लाभ से वंचित रह जायेंगे, क्योंकि, वहां के शिक्षकों के खाते की विवरणी उपलब्ध नहीं है. पर, नियोजन इकाई का ही खाता संख्या उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया, ताकि विभागीय उच्चधिकारियों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सके.