Advertisement
वासुदेव यादव को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
बोधगया : हड़ा गांव में गत पांच अप्रैल की रात हुई युवक की हत्या का नामजद आरोपित गांव के ही वासुदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, घटना के बाद वासुदेव यादव फरार चल रहा था. गुरुवार की रात वह गांव आया और मृत युवक के परिजनों को केस […]
बोधगया : हड़ा गांव में गत पांच अप्रैल की रात हुई युवक की हत्या का नामजद आरोपित गांव के ही वासुदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, घटना के बाद वासुदेव यादव फरार चल रहा था. गुरुवार की रात वह गांव आया और मृत युवक के परिजनों को केस वापस लेने की धमकी देने लगा.
इस पर गांववालों ने उसे पकड़ कर सामुदायिक भवन के पिलर में बांध दिया और बोधगया थाने को इसकी सूचना दी. गांव पहुंची पुलिस ने वासुदेव यादव को गिरफ्तार किया. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गांव के लोगों के सहयोग से फरार आरोपित को पकड़ा जा सका. युवक की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. उधर, पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर हर दिन धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement