गया: विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) के सेवा सहायता शिविर के समापन शुक्रवार हो गया. इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद् सेवा, सुरक्षा व संस्कार के विषय को लेकर कार्य कर रहा है.
यही कारण है कि 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक रेलवे स्टेशन परिसर में लगने वाले सेवा सहायता शिविर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे सेवाएं दी.
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री अनिल राय, केंद्रीय मंत्री ओम प्रकाश गर्ग जी, सरदार नंदलाल, प्रकाश कुमार गुप्ता, प्रो मनोज पांडेय, राहुल कुमार रोशन, विभाग संयोजक विगन विश्वकर्मा, सीमा सिन्हा, दिपू मिश्र, शंभु गुप्ता व शशि कांत मिश्र मौजूद थे. अंत में संभाग संगठन मंत्री विनोद कुमार ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की.