28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलसीडी के सहारे विज्ञान व गणित की पढ़ाई

बोधगया: विज्ञान व गणित के शिक्षकों को बोधगया के एक निजी स्कूल में चार दिनों तक ट्रेनिंग दी गयी. इसमें निजी व संस्थागत 13 स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए. ‘लर्न आउट ऑफ बॉक्स’ कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की ट्रेनिंग वोडाफोन मोबाइल कंपनी व ‘प्रथम’ संस्था ने आयोजित की थी. शुक्रवार को इसका समापन हुआ. इस […]

बोधगया: विज्ञान व गणित के शिक्षकों को बोधगया के एक निजी स्कूल में चार दिनों तक ट्रेनिंग दी गयी. इसमें निजी व संस्थागत 13 स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए. ‘लर्न आउट ऑफ बॉक्स’ कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की ट्रेनिंग वोडाफोन मोबाइल कंपनी व ‘प्रथम’ संस्था ने आयोजित की थी. शुक्रवार को इसका समापन हुआ. इस कार्यक्रम के समन्वयक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य विज्ञान व गणित के बच्चों को उक्त विषयों के प्रति अधिक रुचि पैदा करना है. इसमें चंदौती व बोधगया प्रखंड क्षेत्र की स्कूलों को शामिल किया गया था. सभी 13 स्कूलों से विज्ञान व गणित के एक-एक शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल हुए.

उन्होंने बताया कि छठी व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान व गणित की पढ़ाई एलसीडी व वेब बॉक्स के माध्यम से कराये जाने की ट्रेनिंग दी गयी. इसमें स्मार्ट क्लास के नाम से एक सूत्र ‘देखो-सोचो व करो’ का अनुपालन करना है.

इसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में भोपाल के शदाव अहमद मौजूद थे. समापन के अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण शाह, अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव, जिला समन्वयक गुंजन कुमार, अमित कुमार, ओंकार माधव सहित वोडाफोन व ‘प्रथम’ के अन्य लोग मौजूद थे. श्री पांडेय ने बताया कि 13 स्कूलों को एलसीडी व वेब बॉक्स नि:शुल्क में उपलब्ध कराया गया है. इससे बच्चों को इंटरनेट के सहारे विज्ञान व गणित पढ़ाई ट्रेनिंग लिये शिक्षक करायेंगे. इसके बदले में बच्चों से कोई शुल्क भी नहीं लिया जायेगा. इंटरनेट की सुविधा मोबाइल कंपनी ने सुलभ कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें