22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अपराधियों का कहर जारी,थाने के पास बोला धावा

गया: मगध मेडिकल थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने छह बैटरी सहित करीब एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोर दुकान के पिछले हिस्से में लगी ग्रिल का ताला तोड़ कर अंदर घुसे थे. दुकान […]

गया: मगध मेडिकल थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने छह बैटरी सहित करीब एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोर दुकान के पिछले हिस्से में लगी ग्रिल का ताला तोड़ कर अंदर घुसे थे. दुकान में आठ बैटरियां थीं, लेकिन चोरों ने दो बैटरी दुकान के पीछे ही छोड़ दिये.
मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकानदार (मगध मेडिकल थाने के सोहनबिगहा के रहनेवाले) दीपक कुमार दुकान पहुंचे, तो चोरी का पता चला. चोरी की सूचना मिलते ही आसपास के कई दुकानदार वहां पहुंचे. दुकानदार ने घटना की जानकारी मगध मेडिकल थाने की पुलिस को दी. लेकिन, थाने से एक भी दारोगा चोरी की घटना का जायजा लेने शाम साढ़े पांच बजे तक नहीं आया. दुकानदार व उनके परिजन कई बार थाने गये. लेकिन, दारोगा ने उन्हें डांट कर भगा दिया और कहा कि चोरी कराने की नौटंकी हो रही है. चोरी हुई, तो पुलिस क्या करेगी? सिर पकड़ कर रोओ. पुलिस का व्यवहार देख दुकानदार के परिचितों ने घटना की सूचना एसएसपी मनु महाराज को दी.
एसएसपी ने इंस्पेक्टर का लिया क्लास: चोरी का मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडे से पूछताछ की. इंस्पेक्टर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर एसएसपी ने जम कर क्लास लिया और आदेश दिया कि घटना का जायजा लेकर उन्हें चोरी की पूरी घटना से अवगत कराएं. एसएसपी के कड़े तेवर देख 10 मिनट के अंदर ही इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में पहुंचे. करीब आधे घंटे तक इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने चोरी का जायजा लिया. इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट एसएसपी को बतायी. उधर, एसएसपी ने बताया कि चोरी के मामले की गहन जांच करने का निर्देश इंस्पेक्टर को दिया गया है. हर हाल में चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा.
दो युवकों पर है शक : दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि करीब 100 मीटर की दूरी पर मेडिकल थाना है. मंगलवार की सुबह ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. लेकिन, उनकी शिकायत किसी ने नहीं सुनी. कई तरह की बातें बोल कर थाने से भगा दिया गया. इसके बाद भी पूरे दिन पुलिस के आने का इंतजार करते रहे. शाम साढ़े पांच बजे तक पुलिस नहीं आयी, तो एसएसपी को घटना की जानकारी दी. तब, इंस्पेक्टर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. दुकानदार ने बताया कि उनके दुकान में जहानाबाद जिले के घोषी थाने के साइस्ताबाद के राकेश रोशन वर्मा उर्फ विपिन व रामपुर थाने के गेवाल बिगहा-सुजान चुआं मुहल्ले के राजकुमार काम करते थे. लेकिन, स्पेयर पार्ट्स चोरी करने के आरोप में दोनों को नौकरी से निकाल दिया था. उन्होंने दोनों युवकों पर चोरी करने की आशंका जतायी है. गौरतलब है कि रविवार की देर रात चोरों ने रामपुर थाने के शाहमीर तक्या-दुर्गा स्थान में एक जेवर दुकान व विष्णुपद थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में ताले तोड़ दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें