22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के आरोप में युवक को जेल

गया : शहर में लड़कियों के साथ छेड़खानी करना दो युवकों को महंगा पड़ा. इस मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस की गिरफ्त में आये एक मनचले को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. साथ ही दूसरे मनचले को लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. यह संयोग रहा कि मौके पर पुलिस पहुंच […]

गया : शहर में लड़कियों के साथ छेड़खानी करना दो युवकों को महंगा पड़ा. इस मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस की गिरफ्त में आये एक मनचले को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

साथ ही दूसरे मनचले को लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. यह संयोग रहा कि मौके पर पुलिस पहुंच गयी और उसे हिरासत में ले लिया. इन दोनों मामलों को लेकर गुरुवार को सिविल लाइंस थाने में घंटों गहमागहमी बनी रही. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके की रहनेवाली एक युवती गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नूतन नगरबेलदारी टोला मुहल्ले में रह कर पढ़ाई करती है.

बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे वह अपने ठिकाने से कोचिंग जाने के लिए निकली. लेकिन, रास्ते में एक मनचले ने उसका पीछा करना शुरू किया. उसने युवती का काफी दूर तक पीछा किया.

किसी अनहोनी को भांपते हुए युवती ने रिक्शा पर बैठने की कोशिश की तो उसने रिक्शावाले को भगा दिया और युवती को पकड़ कर एक गली में ले जाने का प्रयास किया. मनचले की हरकत देख युवती ने शोर मचा दिया. उस राह से गुजर रहे लोगों ने मनचले को पकड़ लिया और सिविल लाइंस थाने की पुलिस को सौंप दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान जमशेदपुर शहर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगररोड नंबर नौ में रहनेवाले मोहम्मद अलाउद्दीन के बेटे गरेज अहमद के रूप में की गयी है. उसे गया न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

दूसरी तरफ, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गांधी मैदान के पास स्थित वीटू के सामने चाकंद स्टेशन के पास स्थित मुहल्ले की रहनेवाली एक युवती के साथ छेड़खानी करने के मामले में बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलाडीह के रहनेवाले एक युवक की जम कर पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर वहां काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. इसकी जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें