रविवार को ही पुलिस ने सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल से विचार-विमर्श कर सभी पशुओं को मानपुर स्थित गौरक्षणी में पहुंचा दिया. रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि थाने के पास से अचानक पशुओं के झुंड को आता देख आशंका हुई.
पशुओं के साथ झुंड में चल रहे करीब पांच लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. लेकिन, वे अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले. इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि पशुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी विपिन कुमार को पत्र भेजा गया है. साथ ही इस घटना की जानकारी सभी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.