19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

93 पशु पकड़ाये, तस्कर भागे

गया: रविवार की अहले सुबह रामपुर थाने के पास से गुजर रहे 93 पशुओं को बरामद कर गौरक्षणी को पहुंचा दिया. गौरतलब है कि पशुओं के झुंड को गुजरता देख पुलिस पदाधिकारियों ने आशंका के आधार पर झुंड में मौजूद लोगों से पूछताछ की कोशिश की. लेकिन, पुलिस को देखते ही लोग वहां से भाग […]

गया: रविवार की अहले सुबह रामपुर थाने के पास से गुजर रहे 93 पशुओं को बरामद कर गौरक्षणी को पहुंचा दिया. गौरतलब है कि पशुओं के झुंड को गुजरता देख पुलिस पदाधिकारियों ने आशंका के आधार पर झुंड में मौजूद लोगों से पूछताछ की कोशिश की. लेकिन, पुलिस को देखते ही लोग वहां से भाग निकले. पुलिस ने सभी जानवरों को थाना परिसर में लाकर बांध दिया.

रविवार को ही पुलिस ने सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल से विचार-विमर्श कर सभी पशुओं को मानपुर स्थित गौरक्षणी में पहुंचा दिया. रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि थाने के पास से अचानक पशुओं के झुंड को आता देख आशंका हुई.

पशुओं के साथ झुंड में चल रहे करीब पांच लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. लेकिन, वे अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले. इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि पशुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी विपिन कुमार को पत्र भेजा गया है. साथ ही इस घटना की जानकारी सभी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें