उन्होंने अतिपिछड़ों को हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध करने का वचन भी दिया, ताकि मंडल कमीशन के 26 प्रतिशत आरक्षण में अतिपिछड़ों को अलग हिस्सेदारी दी जाये. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि हर साल 51 जोड़ों की शादी करवाने व गरीब व मेधावी छात्र को मुफ्त में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिलाने का खर्च वह खुद देते हैं. उन्होंने कहा कि महासभा की तरफ से राजगीर में जरासंध की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
साथ ही, वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में चंद्रवंशी समाज के प्रत्याशी को आर्थिक मदद भी दी जायेगी. उन्होंने मांग की कि बिहार में जातीय आधार के हिसाब से चंद्रवंशी समाज को 10 सीटें मिलनी ही चाहिए. वे इसके हकदार भी हैं. समारोह के दौरान जरासंध पूज समिति ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को जरासंध की प्रतिमा भी प्रदान दी. समारोह की अध्यक्षता डॉ युगल किशोर ने की, जबकि संचालन अध्यक्ष सुधीर सिंह चंद्रवंशी ने की. इस अभिनंदन समारोह में महामंत्री चुन्नू चंद्रवंशी, कृष्णा राम, प्रशांत कुमार व डॉ संतोष कुमार समेत कई जगहों से चंद्रवंशी समाज के लोग शामिल हुए.