Advertisement
चाकंद एपीएचसी : एक बजे के बाद नो सर्विस !
गया: नगर प्रखंड की चाकंद पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की बेफिक्री मरीजों के लिए मुसीबत बन गयी है. छह बेडोंवाले एपीएचसी में न तो डॉक्टर समय पर मौजूद रहते हैं और न ही मरीजों के साथ उचित ट्रीटमेंट होता है. रविवार को एपीएचसी में इलाज के लिए […]
गया: नगर प्रखंड की चाकंद पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की बेफिक्री मरीजों के लिए मुसीबत बन गयी है. छह बेडोंवाले एपीएचसी में न तो डॉक्टर समय पर मौजूद रहते हैं और न ही मरीजों के साथ उचित ट्रीटमेंट होता है.
रविवार को एपीएचसी में इलाज के लिए आये मंजु देवी, करुणा देवी, सरिता देवी, राजा कुमार, इंद्रदेव मांझी व कुछ अन्य लोगों की शिकायत है कि एक बजे के बाद आने पर इलाज नहीं किया जाता है. कारण कि एक बजे के बाद डॉक्टर ही नहीं मिलते. विवश होकर लोगों को मगध मेडिकल अस्पताल या जयप्रकाश नारायण अस्पताल जाना पड़ता है.
रात में न दवा, न कोई सुविधा: आसपास के लोगों ने बताया कि अगर रात में कोई बीमार पड़ जाता है, तो एपीएचसी में इलाज नहीं होता है. रात में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होते. अगर रात में कोई स्वास्थ्यकर्मी मिल भी जाता है, तो दवा उपलब्ध नहीं होने का बहाना बना कर चलता कर देता है. कुछ दिन पहले ही एक मरीज शाम को छह बजे आया था, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. उसे दूसरे अस्पताल के लिए भेज दिया गया. लोगों ने बताया कि यहां तीन डॉक्टरों की तैनाती है, लेकिन रात में कोई नहीं मिलता. इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक विजेंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर की कमी रहने के कारण रात में कोई डॉक्टर नहीं रहता है. दवा नहीं रहने पर ही मरीजों को लौटाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement