गया: डोभी प्रखंड के करमौनी स्थित मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रमोद पांडेय ने अपने स्कूल की प्रधानाध्यापिका कुमारी पुष्पा व शिक्षकों पर पानी टंकी व मोटर पाइप चोरी कराने का आरोप लगाते हुए मगध डीआइजी रत्न संजय व डीएम संजय कुमार अग्रवाल सहित कई वरीय अधिकारियों से शिकायत की है.
साथ ही, डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. वरीय शिक्षक श्री पांडेय ने प्रभात खबर को बताया कि वर्ष 2012 में वह खुद स्कूल के प्रधानाध्यापक थे. उस समय यूनिसेफ द्वारा शिक्षा विभाग को 1000 लीटर की पानी की टंकी व मोटर पाइप उपलब्ध कराया गया था. प्रधानाध्यापक होने की वजह से उन्होंने खुद पानी की टंकी व मोटर पाइप को रिसीव किया था. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल का प्रभार सहायक शिक्षिका कुमारी पुष्पा को सौंप दिया गया था. दो जुलाई को स्कूल गया, तो देखा पानी टंकी व मोटर पाइप गायब हैं. प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. तब, इसकी शिकायत डोभी थाने के दारोगा के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएम व डीआइजी से की गयी.
रची जा रही है साजिश : वरीय शिक्षक के आरोप को नकारते हुए प्रधानाध्यापिका कुमारी पुष्पा ने प्रभात खबर को बताया कि उन्हें (प्रमोद पांडेय) प्रधानाध्यापक बनने का काफी शौक है. वरीय शिक्षक उन पर तरह-तरह का आरोप लगा कर उन्हें हमेशा मानसिक रूप से परेशान करते रहते हैं. इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से भी की गयी है.
तीन वर्षो से उलझा है मामला : करीब तीन वर्षो से स्कूल के वरीय शिक्षक प्रमोद पांडेय व प्रधानाध्यापिका कुमारी पुष्पा के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा है. दोनों प्रधानाध्यापक के पद पर बने रहना चाहते हैं. कभी प्रधानाध्यापक वरीय शिक्षक श्री पांडे होते हैं, तो कभी कुमारी पुष्पा. इन दोनों की लड़ाई में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी भी चुप्पी साधे हैं. इधर, इस घटना से पहले भी एक दूसरे मामले में प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा पर डोभी थाने में एक प्राथमिकी हो चुकी है. अब उन पर दूसरी प्राथमिकी की तैयारी भी हो चुकी है.