गया: स्टेशन रोड में शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी की. पुलिस ने खुलेआम सड़क पर अंगरेजी शराब की बोतलें बेचते दो धंधेबाजों को पकड़ा. इनके पास से पुलिस ने अंगरेजी शराब की 49 बोतलें बरामद की है.
सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पकड़े गये धंधेबाजों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड में रहनेवाले इंदर दास के बेटे सोनू रविदास व डेल्हा थाना क्षेत्र के भलुआही-खरखुरा निवासी नवीन सिंह के बेटे सोनू सिंह के रूप में की गयी है.
इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम में शामिल कोतवाली थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, डेल्हा थानाध्यक्ष निखिल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में तलाशी ली और कई स्थानों पर छिपा कर रखे 49 शराब की बोतलें बरामद की. अचानक छापेमारी से स्टेशन के आसपास शराब के अवैध अड्डों पर हड़कंप मच गया. काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही. इस मामले को लेकर सहायक अवर निरीक्षक लाल साहब पासवान के बयान पर कोतवाली थाने में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने दोनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की और बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. सिटी डीएसपी ने बताया है कि स्टेशन रोड में देर रात शराब के अवैध धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं. दो लोग पकड़े गये हैं. पर, इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, उसकी पहचान की जा रही है, ताकि शराब माफियाओं की गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके.