22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंडदानी से ठगी!

गया: गयाजी में पिंडदान करने कोलकाता से आये तीर्थयात्री बच्चा लाल मिश्र ने स्वराजपुरी रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ के आचार्य तपन महाराज पर ठगी का आरोप लगाया है. सेवानिवृत्त शिक्षक बच्चा लाल मिश्र ने बताया कि वह 28 सितंबर को अपने भाई पारसनाथ मिश्र के साथ पितरों का पिंडदान करने के लिए दून एक्सप्रेस […]

गया: गयाजी में पिंडदान करने कोलकाता से आये तीर्थयात्री बच्चा लाल मिश्र ने स्वराजपुरी रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ के आचार्य तपन महाराज पर ठगी का आरोप लगाया है.

सेवानिवृत्त शिक्षक बच्चा लाल मिश्र ने बताया कि वह 28 सितंबर को अपने भाई पारसनाथ मिश्र के साथ पितरों का पिंडदान करने के लिए दून एक्सप्रेस से गया जंकशन आये. इसके बाद जंकशन के पास भारत सेवाश्रम के कार्यालय में गये. यहां के कर्मचारियों ने ऑटो से स्वराजपुरी रोड स्थित भारत सेवाश्रम भेजा. इस दौरान कर्मचारियों ने चार रुपये के बजाय आठ-आठ रुपये ऑटो किराया ले लिया.

इसके बाद भारत सेवाश्रम द्वारा एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मांग की गयी. इसका भुगतान हम नहीं कर सके. नतीजतन, हम दोनों भाइयों को पंडाल व शिव मंदिर के पास रात काटनी पड़ी. उन्होंने बताया कि आश्रम द्वारा खाने-पीने, गेट पास व पंडाल में भी सोने के लिए अधिक पैसे लिये गये. इसके अलावा श्रद्धकर्म के नाम भी आश्रम द्वारा अधिक पैसे लिये गये व अभद्र व्यवहार किया गया. श्री मिश्र ने इस मामले में सिविल लाइंस में आवेदन देकर शिकायत की है.

थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जायेगी. इधर, भारत सेवाश्रम के प्रभारी स्वामी आगो मानो महाराज ने कहा कि आश्रम से वसूली नहीं की गयी है. बच्चा लाल मिश्र से सिर्फ डोनेशन के रूप में एक हजार रुपये की मांग की गयी थी. आश्रम में अधिक पैसा नहीं लिया जाता है और जितना पैसा लिया जाता है, उतने की रसीद दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें