गया: निगम में कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति को लेकर कुछ पार्षदों की आपत्ति के बाद अब पार्षद धर्मेद्र कुमार अभियंता के पक्ष में उतर आये हैं. वार्ड 20 के पार्षद धर्मेद्र कुमार ने बुधवार प्रेस बयान जारी कर कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह की नियुक्ति को पूरी तरह से वैध कहा है.
पार्षद ने कहा है कि पूर्व नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी के कार्यकाल के दौरान ही संविदा पर अभियंता को रखने का निर्णय ले लिया गया था, छह सितंबर को स्थायी समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था, लेकिन कार्यवाही पुस्तिका से उसे हटा दिया गया था.
पार्षद ने बिहार नगर पालिका अधिनियमों का भी हवाला देते हुए अभियंता की नियुक्ति को सही बताया है. साथ यह भी कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं संविदा पर बहाल करने का आदेश निर्गत किया है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति का विरोध कर रहे पार्षदों को नियमों की पूरी जानकारी रखने की नसीहत दी है. पार्षद ने कहा कि वर्तमान में निगम कर्मचारियों की भारी कमी ङोल रहा है, खासकर अभियंताओं की कमी है, ऐसे में संविदा में बहाली नहीं होगी, तो पूरा कामकाज ठप पड़ जायेगा.