23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई करोड़ की लागत से बनेगा कॉन्फ्रेंस हॉल

बोधगया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत से कार्ययोजना का प्रारूप मांगा है. नगर पंचायत ने प्रारूप बनाने का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, गया-बोधगया रिवर साइड रोड में राजापुर मोड़ व डहेरिया […]

बोधगया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत से कार्ययोजना का प्रारूप मांगा है. नगर पंचायत ने प्रारूप बनाने का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, गया-बोधगया रिवर साइड रोड में राजापुर मोड़ व डहेरिया बिगहा मोड़ के बीच कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने के लिए स्थल का चयन भी किया जा चुका है.

जल्द ही जमीन का विवरण सहित कॉन्फ्रेंस हॉल का नक्शा व इसे बनाने में आने वाले लागत का प्राक्कलन बना कर नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. इसके बाद निर्माण के लिए टेंडर निकाला जायेगा. नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि बोधगया में सार्वजनिक रूप से एक कॉन्फ्रेंस हॉल की जरूरत महसूस की जा रही थी. किसी भी कार्यशाला या प्रशिक्षण के लिए होटल से संपर्क किया जाता है.

इसके बदले में नगर पंचायत को किराया चुकाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि विभागीय जरूरतों के साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल का उपयोग निजी कार्यो में भी किया जा सकेगा. शादी-ब्याह के मौके पर कम किराया पर हॉल उपलब्ध कराया जा सकेगा. अध्यक्ष ने बताया कि नगर विकास विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव मांगा है. कार्ययोजना व लागत का ब्यौरा भेजा जा रहा है. कॉन्फ्रेंस हॉल के लिए करीब ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें