Advertisement
करबला के पास से मिला युवक का शव
गया : कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर-करबला इलाके में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. उसकी पहचान पंचायती अखाड़ा-सोमदानी गली के रहनेवाले 30 वर्षीय मोहम्मद सुहैब उर्फ पप्पू के रूप में हुई. सूचना पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष रविभूषण व अन्य पुलिस […]
गया : कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर-करबला इलाके में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. उसकी पहचान पंचायती अखाड़ा-सोमदानी गली के रहनेवाले 30 वर्षीय मोहम्मद सुहैब उर्फ पप्पू के रूप में हुई. सूचना पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष रविभूषण व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल की सघन जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. युवक के परिजनों के बयान पर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.
भाई से मांगे थे 20 रुपये
कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से अब तक कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि युवक की हत्या हुई है. मोहम्मद सुहैब कुछ महीने पहले तक बक्सा बनाने का काम करता था. लेकिन, हाल के दो-तीन महीने से वह कोई काम नहीं कर रहा था.
जरूरत पड़ने पर रुपये वह अपने भाई से ले लेता था. शुक्रवार की सुबह सात बजे वह अपने भाई से 20 रुपये मांगे थे. इसके बाद करीब 10 बजे उसके भाई को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि सुहैब का शव इकबाल नगर-करबला के पास पड़ा है. उन्होंने बताया कि शव को देख कर प्रथमदृष्टया ऐसा नहीं प्रतीत हुआ कि युवक की हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि सुहैब की मौत किन कारणों से हुई है.
सुहैब शादीशुदा था. उसकी तीन बच्चियां हैं. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों को भी सुहैब की मौत को लेकर संशय है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि उसकी मौत कैसे हुई. शरीर पर जख्म के निशान भी नहीं हैं. फिर उसकी मौत कैसे हुई? इधर, पुलिस को आशंका है कि सुहैब की मौत कुछ जहरीला पदार्थ खाने या पीने से हुई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement