गया: केंद्रीय विद्यालय-टू में मंगलवार को गांधी जयंती के एक दिन पूर्व गांधी जयंती मनायी गयी. इस मौके पर प्रभारी प्राचार्या प्रफुल्लित लकड़ा ने गांधी जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बच्चों के बीच गांधीजी के विचारों व आदर्शो की चर्चा कर उसे अपने जीवन में उतारने की बात कही.
उनके जीवन से सत्य व अहिंसा ग्रहण करने की सलाह दी. कक्षा द्वादश अ के छात्र शिवेंद्र कुमार मालवीय ने उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि गांधीजी, एक आंधी थे.
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लखन लाल सिंह, वीएन प्रसाद, निवेदिता कुमारी, डॉ रीता सिन्हा, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ लक्ष्मण सिंह, एच तरुण, एचएस यादव, डॉ वीरेंद्र सिंह, गिरिजेश सिन्हा, अरुणिमा राय, जैनेंद्र कुमार मालवीय ने गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर गांधीजी के बारे में बच्चों को बताया. प्राथमिक खंड की छात्रओं ने गांधीजी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम..’ को प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक लखन लाल सिंह ने किया. संचालन जैनेंद्र कुमार मालवीय ने किया.