बोधगया : मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को भोला बिगहा गांव में मोबाइल क्लिनिक का निदेशक जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने किया. उन्होंने गांववालों से कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है.
इसकी हिफाजत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर गुरुवार को मोबाइल क्लिनिक में डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच कर मुफ्त में दवा दी जायेगी. इस दौरान करीब 200 गरीब लोगों को दवा, टुथपेस्ट, ब्रश व साबुन आदि दिये गये. उन्होंने गांववालों को बताया कि ट्रस्ट की ओर से आवासीय विद्यालय, कंप्यूटर शिक्षण, सिलाई व ब्यूटीशियन प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सचिव मुन्ना पासवान, ट्रस्टी गीता सिंह व मिथिलेश पासवान आदि मौजूद थे. लोगों की स्वास्थ्य जांच डॉ ब्रजकिशोर कुमार व नर्स पुनीता कुमारी ने की.