गया: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी शुक्रवार को दोपहर बाद मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां की समस्याओं का जायजा लिया और वहां व्याप्त पेयजल संकट दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.
व्यास जी दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में जाने के बजाय अस्पताल देखने की इच्छा जतायी. अस्पताल अधीक्षक डॉ सीताराम प्रसाद ने उन्हें बच्च वार्ड से अस्पताल दिखाना शुरू किया. उसके बाद आइसीयू, गायनी, ऑर्थो, मेडिसिन, सजर्री, इएनटी वार्ड के अलावा इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया.
मरीजों से भी हाल-चाल भी पूछा. इसके बाद सीधे कॉलेज में चले गये. वहां विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ शाम छह बजे तक बैठक की. इसी बीच कॉलेज में प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों व सह प्राध्यापकों के रिक्त पदों, लंबे समय से लंबित प्रोन्नति व अन्य कर्मचारियों की स्थिति एवं उनकी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया.
कॉलेज में छात्रों की क्षमता बढ़ाने, विभिन्न विभागों में पीजी की मान्यता मिलने में आ रही दिक्कतें, कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण, जजर्र बाउंड्री वाल व अपग्रेडिंग के लिए प्रस्तावित नक्शे की भी जानकारी दी गयी. उन्होंने सीमित साधनों के बीच बेहतर विकास के लिए कई तरकीब सुझाये. इस मौके पर मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्राचार्य डॉ सोहन चौधरी, अधीक्षक डॉ सीताराम प्रसाद, डॉ आरबी सिंह समेत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य मौजूद थे.