बांकेबाजार: 20 वर्षीय युवक को सीआरपीएफ के गिरफ्तार करने से आक्रोशित लोगों ने शेरघाटी-इमामगंज मुख्य सड़क के भलूहार मोड़ के पास शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ने पहुंच कर यातायात बंद कर दिया.
जानकारी के अनुसार लुटूआ पंचायत के असुराइन गांव निवासी बुद्ध यादव का छोटा बेटा मंजीत यादव घर के काम से बांकेबाजार गया हुआ था. लौटने के क्रम में सहायक थाना लुटूआ के पास पहुंचते ही जवानों ने नक्सली होने के आशंका पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर इमामगंज थाना भेज दिया.
इसी से उसके परिजन व ग्रामीण आक्रोशित थे. जाम स्थल पर पहुंचे बांकेबाजार के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश अरुण ने मंजीत यादव के पिता से पूछा कि क्या हुआ कि जाम लगाये हैं, तो उन्होंने बताया कि जंगल से सीआरपीएफ को एक प्लास्टिक का टुकड़ा मिला था. मेरे बेटे को जब गिरफ्तार किया, तो मोटरसाइकिल में भी प्लास्टिक का टुकड़ा मिला. इसी आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. श्री अरुण ने इमामगंज थानाध्यक्ष से जानकारी लेते हुए कहा कि अगर मंजीत पर कोई माओवादी प्राथमिकी दर्ज नहीं है, तो उसे तुरंत छोड़ दिया जाये. हुआ भी वही. उस पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं थी.
बाउंड लिखवा कर उसे मुक्त कर दिया गया. उसके बाद जाम हटा लिया गया. मंजीत ने पिता से बताया कि मेरा मेटा औरंगाबाद जिला के देव मोड़ पर होटल चलाता है. उसका तिलक रफीगंज के चंद्रहट गांव से आने वाला है. जाम के कारण दर्जनों यात्री वाहन घंटों फंसे रहे