Advertisement
सीयूएसबी के गेट में मकान मालिक ने जड़ा ताला
गया: नूतन नगर स्थित एक किराये के मकान में चल रहे दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मेन गेट में बुधवार को मकान मालिक सह ग्रीन फिल्ड स्कूल के निदेशक प्रभुनंदन प्रसाद ने ताला जड़ दिया. हालांकि, यूनिवर्सिटी कैंपस में आने-जाने के तीन रास्ते हैं. साइड के दो रास्ते खुले हैं, जिससे कर्मचारी आना-जाना कर […]
गया: नूतन नगर स्थित एक किराये के मकान में चल रहे दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मेन गेट में बुधवार को मकान मालिक सह ग्रीन फिल्ड स्कूल के निदेशक प्रभुनंदन प्रसाद ने ताला जड़ दिया. हालांकि, यूनिवर्सिटी कैंपस में आने-जाने के तीन रास्ते हैं. साइड के दो रास्ते खुले हैं, जिससे कर्मचारी आना-जाना कर रहे हैं. इससे कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है. लेकिन, सीयूएसबी प्रशासन का दावा है कि मेन गेट पर ताला जड़ने से एकेडमिक कामकाज बाधित हुआ है. फिलहाल, विश्वविद्यालय में गरमी की छुट्टी के कारण क्लासेज नहीं चल रही हैं.
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जगह की कमी के कारण इस बिल्डिंग को खाली कर मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पीछे महेश सिंह यादव कॉलेज के कैंपस में विश्वविद्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर सामान की पैकिंग हो रही थी. इधर, मकान मालिक प्रभुनंदन प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग खाली करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस नहीं दिया गया है. अगर जगह खाली भी करनी है, तो पहले सीयूएसबी प्रशासन किराये का 86 लाख रुपये भुगतान करे.
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन व उनके बीच एक एग्रीमेंट हुआ था, जिस पर सीयूएसबी खरा नहीं उतरा है. सीपीडब्ल्यूडी के मुताबिक उन्हें किराया नहीं दिया जा रहा है. उन्हें यूनिवर्सिटी के दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन एग्रीमेंट पालन नहीं किये जाने को लेकर उन्होंने गत 23 जून को कोर्ट में केस किया है, जिसकी सुनवाई की तारीख सात जुलाई को निर्धारित है.
इसकी कॉपी विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी भेजी गयी है. लेकिन, सात जुलाई को कोर्ट में जवाब देने से पहले प्रबंधन चुपके से सामान लेकर यहां से निकल जाना चाहता है. इसी सिलसिले में दो दिनों से लाइब्रेरी की किताबों की पैकिंग कर हटाने की प्रक्रिया चल रही थी. इसे रोकने के लिए उन्होंने बिल्डिंग के मेन गेट में ताला लगा दिया है, लेकिन यूनिविर्सिटी के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ने दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement