18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को चुनौती 24 घंटे में चार हत्या

गया: गया के चंदौती थाना स्थित लालगंज के रहनेवाले 60 वर्षीय सोमर मांझी की हत्या रविवार की देर रात कर दी गयी व शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. चंदौती के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि हमलावरों ने ओझा-गुनी बता कर सोमर मांझी की हत्या कर दी है. इस मामले में […]

गया: गया के चंदौती थाना स्थित लालगंज के रहनेवाले 60 वर्षीय सोमर मांझी की हत्या रविवार की देर रात कर दी गयी व शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. चंदौती के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि हमलावरों ने ओझा-गुनी बता कर सोमर मांझी की हत्या कर दी है.

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक का एक बेटा परदेस में रहता है. इसकी बहू लालगंज गांव में रहती है. सोमवार की सुबह सोमर से मिलने के लिए उनकी बहू गयी, लेकिन वह नहीं मिले. ससुर को खोजते हुए जब वह रेलवे लाइन किनारे पहुंची, तो वहां उसका शव पड़ा था.

काम करने से मना करने पर पीटा, मौत , फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में रविवार को पिटाई से घायल गैरा मांझी की मौत हो गयी. मृतक की चाची सुशीला देवी ने कठौतिया निवासी रंजीत यादव व मालो देवी के विरुद्ध मामला दर्ज दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार, गैरा मांझी रंजीत यादव के यहां काम करता था. रविवार की शाम रंजीत ने गैरा मांझी को काम पर चलने को कहा. गौरा ने मना कर दिया. इस पर रंजीत ने उसकी पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी. फतेहपुर थाने के अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पिटाई से महिला मरी ,टिकारी. थाने के सिमुआरा गांव में मारपीट में 55 वर्षीय सुमित्र देवी की मौत हो गयी. मृतका के परिजन रीना कुमारी ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें नौ लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष मुकेश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
ससुराल में दामाद की हत्या, खिजरसराय. खिजरसराय थाने के सिमरौका गांव में ससुराल आये दामाद नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने के कोबिल गांव के रहनेवाले सहेंद्र मोची की हत्या ससुरालवालों ने कर दी. इस मामले में सहेंद्र मोची के पिता शिवलाल दास ने खिजरसराय थाने में ससुर सिमरौका निवासी लखेंद्र मोची, पत्नी रंजू देवी व सास मीना देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने सिमरौका गांव से सहेंद्र का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. खिजरसराय थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि रविवार की शाम दामाद अपनी ससुराल आया था. यहां दामाद व ससुरालवालों के बीच झड़प हुई. सोमवार की सुबह गांववालों ने दामाद को मरा हुआ पाया. उन्होंने बताया कि ससुर, पत्नी व सास को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें